दिनांक 10 मार्च 2024 को भव्य किसान सम्मेलन का आयोजन जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में किया गया। जिसमें केंद्र के मा. अध्यक्ष एम एल साहू जी, प्रकल्प प्रमुख श्री राघवेंद्र जी ,जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से प्रोफेसर अभिषेक शुक्ला सर, प्रोफेसर एम एल साहू सर, प्रोफेसर राकेश साहू सर , श्री पी. एल. अंबुलकर सर वैज्ञानिक कीट रोग विज्ञान, श्री अवधेश प्रताप सर वैज्ञानिक उधानिकी, कृषि विज्ञान केंद्र डिंडौरी, डा. योगेश राजपूत वैज्ञानिक इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक, श्री सतीश चौबे जी , प्रकल्प समन्वयक श्री जाम सिंह जी, किसान समिति के सदस्य डा. बरकडे जी एवम 70 से अधिक किसान महिला पुरुष उपस्थित रहे।
सम्मेलन मे जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में कृषि विज्ञान केंद्र डिंडौरी एवं जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।
Janjati Kalyan Kendra
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.