जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव शहपुरा डिन्डौरी में म. प्र. विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी परिषद भोपाल एवं कृषि विज्ञान केन्द्र डिन्डौरी के सयुंक्त तत्वाधान में कृषक प्रशिक्षण एवं जैविक कृषि तकनीकी, प्रशिक्षण आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण में सामिल हुऐ किसान भाई- बहनों को उपस्थित वारिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जैविक कृषि, कृषि तकनीकी, उन्नत बीज, बीज उपचार, सब्जियों की कृषि आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदाय की गई इस कार्यक्रम में 15 ग्रामों से आये लगभग 60 कृषक भाई- बहनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति कृषि विज्ञान केन्द्र डिन्डौरी से डां. श्रीमति गीता सिंह, स्वेता मसराम, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक से श्री योगेश राजपूत, डां. ओमप्रकाश साहू, किसान कल्याण समिति अध्यक्ष श्री धरम मरावी,प्रकल्प प्रभारी श्री जामसिहं, नवल सिंह परस्ते( प्रोजेक्ट फेलो), कमलेश झारिया ( प्रोजेक्ट असिस्टेंट) सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें, प्रशिक्षण में आये सभी किसान भाई- बहनों को उन्नत प्रजाति के रबी फसल के लिए अलसी बीज का नि: शुल्क वितरण किया गया|
Janjati Kalyan Kendra
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.