Aditya Patel

14 December 2022

No Comments

Home Blog

ग्राम घुंडी सुरई मे जरुरतमंदो को कंबल वितरण

ग्राम घुंडी सुरई मे जरुरतमंदो को कंबल वितरण

दिनांक 13 दिसम्बर को जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल के द्वारा ग्राम घुंडी सरई में जरूरत मन्दो एवं वृद्ध जनों को कंबल वितरण किए गए। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुनिलकान्त बाजपेई डॉक्टर अभिषेक शुक्ला जी, डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर आरके नेमा, डॉ एमके अवस्थी, डॉ एम एल साहू, डॉक्टर कदम , कल्याण केंद्र से अध्यक्ष श्रीमान मनोहर लाल साहू, ग्राम के सरपंच श्री चुरामन जी, प्रवासी कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद रैदास, कल्पना मरावी सहित ग्राम के आमजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply