Aditya Patel

30 September 2022

No Comments

Home Blog

जनजाति कल्याण केंद्र मे औषधीय पोधो का वितरण

जनजाति कल्याण केंद्र मे औषधीय पोधो का वितरण

जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल ग्राम बरगांव विकास खण्ड शहपुरा जिला डिंडोरी द्वारा म.प्र शासन की देवारण्य योजना अंतर्गत औषधीय पादपों की कृषि कर कृषको की आय को बढाने और आयु र्वेद को बढावा देने कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया एवं डाबर कम्पनी के सीएसआर से प्राप्त आंवला के पौधो का निशुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम मे 40ग्रामों से 220 कृषको ने सहभागिता की एवं जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल ग्राम बरगांव प्रबंध समिति के सदस्य डॉ मुकेश तिवारी जी ,शैलेष मिश्रा जी, सहसचिव राधेश्याम साहूजी, प्रबंधक जामसिंह जी, कृषक कल्याण समिति के अध्यक्ष धरमसिंह मरावी जी, भारतीय किसान संघ के डिंडोरी जिले के अध्यक्ष बिहारीलाल साहू जी ने उपस्थित कृषकों औषधीय कृषि पर अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply