गौशाला के नवीन भवन का लोकार्पण

gyanendra

29 March 2018

No Comments

Home Blog

गौशाला के नवीन भवन का लोकार्पण

गौशाला के नवीन भवन का लोकार्पण

जनजाति कल्याण केंद्र में 25 मार्च 2018 को आयोजित गौशाला के नवीन भवन का लोकार्पण एवं नर्मदा सेवा मिशन अंतर्गत हरा चारा उत्पादन एवं स्टाल फीडिंग का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मान.अंतर सिंह आर्य,मंत्री पशुपालन, जेल, पर्यावरण तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में केंद्र के समस्त जिम्मेवार सदस्यों के सहयोग से गरिमामय ढंग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
(1) जिले के 6 विकासखंडों के 30 ग्रामों से आए 66 प्रशिक्षार्थियों को केंद्र के सुव्यवस्थित सभागार में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
(2) डॉ.हरीश दीक्षित,वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र, डिंडोरी। डॉ. प्रणव भारती, वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी। डॉ.श्रीकृष्ण बिलैया, प्राध्यापक,कृषि महाविद्यालय जबलपुर एवं डॉ.एस.के.बाजपेयी, उपसंचालक,पशु चिकित्सा सेवाएं, डिंडोरी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
(3) प्रशिक्षार्थियों को हरे चारे की खेती एवं जैविक खाद निर्माण इकाई का भ्रमण कराया गया।10 प्रशिक्षार्थियों को नेपियर चारे के रूट/शूट वितरित किए गए।
(4) समयाभाव के कारण मंत्री महोदय मात्र 30 मिनट का समय निकालकर आए थे परंतु केंद्र में संचालित गतिविधियों से प्रभावित होकर लगभग डेढ़ घंटे तक केंद्र में रहे।
(5) श्री एम.एल.साहू जी द्वारा केंद्र के माध्यम से संचालित विभिन्न गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
(6) डॉ.एस.के.बाजपेई द्वारा गौशाला एवं 25 ग्रामों में पशुपालन के क्षेत्र में केंद्र द्वारा संचालित गतिविधियों एवं चारा उत्पादन प्रशिक्षण के संबंध में विवरण प्रस्तुत किया गया।
(7) अपने उद्बोधन में मंत्री महोदय ने जनजाति समाज हेतु केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की मुक्त कंठ से कई बार सराहना की गई एवं कहा गया कि वह इस केंद्र में संघ के श्री रेवाराम जी की सलाह पर आए हैं। केंद्र के कार्यों से प्रभावित हुआ हूं एवं पुनः केंद्र के भ्रमण पर आता रहूंगा।कहा कि वह स्वयं जनजाति समाज से हैं एवं डिंडोरी क्षेत्र में जनजाति समाज को समाज के ही कुछ लोगों द्वारा बहकाने वालों से समाज के लोगों को बचना चाहिए। श्री लाल बिहारी जी द्वारा प्रचारक के रुप में किए गए योगदान की सराहना की गई।
(8) श्री लाल बिहारी जी भाई साहब द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया एवं गौशाला में पानी सप्लाई हतु पाइपलाइन व्यवस्था एवं चारा उत्पादन क्षेत्र में फेंसिंग कराने की मांग प्रस्तुत की गई।
(9) गौशाला के लोकार्पण पश्चात मंत्री जी द्वारा गौशाला के दोनों शेड,कार्यालय, स्टोर रूम, कर्मचारी आवास,ट्रेविस शेड का निरीक्षण किया गया एवं नंदी तथा सभी गौ माताओं को नेपियर चारा एवं गुड़ के लड्डू खिलाए गए।
(10) गौशाला को स्वावलंबी बनाने हेतु दुधारू गाैपालन की प्रस्तावित कार्ययोजना को उचित एवं आवश्यक बताया गया।
(11) गौशाला शेड की तकनीकि, डिजा़इन,सुंदर बनावट के लिए एवं साफ सफाई के लिए कई बार तारीफ की एवं प्रसन्न होते हुए कहा कि इस तरह के अन्य कार्यों हेतु प्रस्ताव प्राप्त होने पर वे भविष्य में और भी सहायता गौ संवर्धन बोर्ड के माध्यम से इस केंद्र के लिए करेंगे।
(12) समस्त कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई है।कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपादित हुआ है।

Leave a Reply