जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव में दिनाक 16अगस्त गुरुवार को दोपहर में इंदिरागांधी राष्ट्रिय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के माननीय कुलपति डॉ टी व्ही कट्टीमणि जी आगमन हुआ कुलपति महोदय केंद्र के सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन के दौरान गौ शाला में पहुँचकर गिर गाय को चारा खिलाया पौधरोपण किया केंद्र में कंप्यूटर अध्ययन केंद्र प्रांरभ करने हेतु भवन देखा एवम् 23अगस्त को अध्ययन केंद्र प्रारम्भ करने का आदेश विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस के अधिष्ठाता डॉ विकास सिंह को निर्देश भी दिया
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.