Aditya Patel

27 May 2022

No Comments

Home Blog

जैविक कृषि प्रशिक्षण कार्यशाला

जैविक कृषि प्रशिक्षण कार्यशाला

जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल, बरगांव मे “जैविक कृषि” पर एक दिवसीय, कृषि कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अथिति, प्रो. अभिषेक शुक्ला सर, कार्यक्रम के बिशिष्ठ अथिति, डा. बी के राय सर, डा. एम एल साहू सर एवं श्री संदीप चौहान सर रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. गोविंद प्रसाद मिश्रा (पूर्व कुलपति) सर द्वारा की गयी. कार्यक्रम के संयोजक योगेश राजपूत, धर्म सिंह मरावि जी, कमलेश झरिया एवं नवल सिंह परस्ते द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान 70 कृषकों की उपस्थिति रही जिसमें से 45 कृषक महिलाओं की सहभागिता रही.

Leave a Reply