Aditya Patel

29 October 2022

No Comments

Home Blog

जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव मे एक दिवसीय विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दिव्यांग जन सहायता शिविर का आयोजन

जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव मे एक दिवसीय विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दिव्यांग जन सहायता शिविर का आयोजन

दिनांक 9 अक्टूबर 2022 दिन रविवार शरद पूर्णिमा के अवसर पर जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव प्रकल्प के द्वारा “नर सेवा नारायण सेवा”के पवित्र भाव से अपने प्रकल्प से लगे आसपास के 5 जिलों की पीड़ित मानवता की सेवा के लिए एक दिवसीय विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दिव्यांग जन सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य से 126 चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कर शिविर में आए 6524 रोगियों का आवश्यक परीक्षण जांच कर उपचार किया।
शिविर में 602दिव्यांगजनो का पंजीयन हुआ।जिसमे 285 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए गए।मोटराइज्ड साइकिल 12,ट्राई साइकिल 60,व्हील चेयर 10,
अन्य उपकरण 236,कुल 318 दिव्यांगो को आवश्यक सहायक उपकरण प्रदाय किये गए।दिव्यांगता पेंशन 46 नये दिव्यांग असेसमेंट 74 हुए।

Leave a Reply