आज दिनांक 01 मई 2024, दिन – बुधवार को जनजाति कल्याण केंद्र महकोशल में गेल इंडिया वित्त पोषित वीरनारायण जनजाति बालक छात्रावास बरगांव में 31 दिवसीय आवासीय *Spoken English Coaching का शुभारंभ भारतमाता पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। Spoken English Coaching की कक्षाएं नियमित रुप से दिनांक 1 मई 2024 से 31 मई 2024 तक संचालित होंगी। इस उद्घाटन सत्र में डॉ. संतोष शुक्ला ए. सी. ट्राइबल डिंडोरी, श्री राघवेंद्र जी प्रकल्प प्रमुख, श्री मनोहर लाल साहू जी अध्यक्ष, श्री जाम सिंह जी प्रबंधक, श्री डी. के. श्रीवास्तव जी प्राचार्य, श्री कमलेश गोलिया जी अधीक्षक, श्री परशुराम माथुने जी शिक्षक, श्री रामशाह परस्ते जी अधीक्षक, श्री छतर सिंह धुर्वे जी अधीक्षक और कु. वंदना साहू जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
Janjati Kalyan Kendra
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.