Aditya Patel

14 December 2022

No Comments

Home Blog

कृषि यंत्र प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण

कृषि यंत्र प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण

जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव शहपुरा डिन्डौरी में 13/12/2022 दिन मंगलवार को कृषक प्रशिक्षण का आयोजन – कृषि यंत्र प्रर्दशन एवं प्रशिक्षण,जैविक कृषि ,रबी फसलों पर विषेश परिचर्चा आदि विषयों पर किया गया |

कृषक प्रशिक्षण में 20 गाँवों के 70 किसानों भाग लिया, किसानों को 1-1 किलो चने का बीज का निशुल्क वितरण किया गया
कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के वारिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर डां ए. के शुक्ला जी, डां. ए. के. श्रीवास्तव, डां. एम. के. अवस्थी, श्री डी. एम. कदम जी, डां. आर. के. नेमा जी, डां. एम. एल. साहू जी, तथा किसान कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव समिति अध्यक्ष श्री धरम मरावी, नवल सिंह परस्ते, कमलेश झारिया, कल्पना मरावी, गोपाल रैदास जी आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply