Aditya Patel

25 November 2022

No Comments

Home Blog

जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव मे देवारण्य योजयना हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव मे देवारण्य योजयना हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव, शहपुरा, डिंडौरी द्वारा मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी देवारण्य योजना के अंतर्गत कृषकों को औषधि कृषि को बढ़ावा देने एवं स्थानीय औषधीय पौधों के सरंक्षण करने हेतु दिनांक 23/11/2022 को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कृषकों को अश्वगंधा के बीज निशुल्क वितिरत किये गए. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक पी एल अंम्बुलकर कृषि विज्ञान केंद्र डिंडौरी द्वारा किसानों को अश्वगंधा की खेती के बारे में जानकारी दी गई एवं औषधि खेती को लाभ का विषय बताते हुए उन्होंने कहा की औषधीय खेती से किसानों की आय 10 गुना से अधिक बढ़ाई जा सकती है. कार्य क्रम के उपरांत 5 गाँव के 30 चयनित कृषकों को डाबर आयुर्वेद कंपनी द्वारा प्रदत्त सी एस आर मद के अंतर्गत अश्वगंधा के निशुल्क बीज वितिरत किये गए. इस कार्यक्रम में जनजाति कल्याण केंद्र से श्री जामसिंह जी, नवल सिंह परस्ते, कमलेश झारिया, कल्पना मरावी एवं गोपाल प्रसाद रैदास उपस्थित रहे.

Leave a Reply