Aditya Patel

11 September 2020

No Comments

Home Blog

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा (आईएएस) का भ्रमण

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा (आईएएस) का भ्रमण

जिला पंचायत डिंडौरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा आईएएस ने 8 सितंबर 2020 को जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव विकासखण्ड शहपुरा द्वारा संचालित सेवाकार्यो का अवलोकन किया तथा गरीब रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले जनजाति परिवारों के 70 बालको का छात्रावास, चिकित्सा परामर्श केंद्र ,वाचनालय, औषधीय उद्यान, फलोद्यान, वर्मीकम्पोस्ट नाडेप खाद एवम वर्मीवाश निर्माण इकाई एवम गौशाला औऱ समन्वित जैविक कृषि आदि का भ्रमण कर कार्यो के व्यवस्थित संचालन की प्रशंसा की।

Leave a Reply